1.87 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में एक गिरफ्तार india news 16

जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ दिनांक:– 09 जून 2024

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसएनसीबी रेवाड़ी यूनिट की टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थ बेचने के मामले में एक आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की पहचान सुरेंद्र उर्फ छोटिया वासी बचीनी के रूप में हुई है। टीम ने आरोपित के पास से 1.87 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद किया। जानकारी के मुताबिक टीम महेंद्रगढ़ क्षेत्र में नांगल हरनाथ मोड़ पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुरेंद्र उर्फ छोटिया निवासी बचीनी नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है और नशीला पदार्थ लिए हुए गांव बचीनी बस स्टैंड पर बाइक सहित खड़ा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। बतलाए हुए स्थान पर पुलिस टीम द्वारा रैड की गई, वहां पर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे काबूकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र उर्फ छोटिया उपरोक्त बतलाया। जिसके पास से 17 प्लास्टिक पाउच बरामद हुए, जिनसे नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। जिसको एक सिल्वर पेपर पर इकट्ठा कर वजन करने पर 1.87 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। आरोपित को अवैध नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया और थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और बरामद अवैध नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *