महेंद्रगढ़ के मोहल्ला चौक दर्जियों वाली गली में एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी मिली। गाड़ी गुरुग्राम के नंबरों की है। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर शहर थाना ले गई। गाड़ी के आगे पीछे शीशे पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है। पुलिस ऑनर के बारे में पता लगा रही है।
शहर की गली दर्जिया वाली निवासी श्री मोहन ने बताया कि उनके घर के सामने गली के अंदर एक मारुति कंपनी की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी, गुरुग्राम के नंबरों की कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी हुई है। गाड़ी के आगे पीछे शीशे पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है। उसने इसकी सूचना मंगलवार डायल 112 पर दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मिलना किया। श्री मोहन ने बताया कि हमारे घर के पास किसी की मौत हो रखी है। इसलिए हमने सोचा कि वहां कोई व्यक्ति आया होगा और उन्होंने यह गाड़ी यहां खड़ी कर रखी है। लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी यह गाड़ी यहां से नहीं गई, तो हमें शक हुआ कहीं यह गाड़ी चोरी की तो नहीं या कोई एक्सीडेंट करके यहां खड़ी कर गया हो। इसलिए हमने पुलिस को इसकी सूचना दी।
डायल 112 गाड़ी नंबर 463 के इंचार्ज SI संजय कुमार ने बताया कि हमें आज सूचना मिली कि दर्जियों की गली में कई दिनों से एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी हुई है। हम मौके पर पहुंचे गाड़ी का निरीक्षण किया तो पता चला की गाड़ी का पिछला एक टायर पंचर है। हमने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना ले जाएंगे और ऑनर के बारे में पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।