बाइक पर दूसरी नंबर प्लेट लगाने के मामले में आरोपित गिरफ्तार |india News 16

India News 16

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बाइक पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नवल वासी जगवास थाना बहरोड़ राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से बाइक और नंबर प्लेट बरामद कर जब्त की है।

आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गस्त के दौरान पट्रोल पम्प भोजावास कनीना पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि नवल सिंह वासी जागवास थाना बहरोड जिला अलवर राजस्थान के पास एक मोटरसाइकिल है और उसपर फर्जी नम्बर लगाकर चला रहा है, वह मोटर साईकल चोरी की हो सकती है। वह अटेली से होते हुए कनीना आएगा। अगर तुरंत नाका बन्दी की जाए तो मोटर साईकल सहित काबू आ सकता है।

सूचना पर टीम ने अटेली से कनीना रोड पट्रोल पम्प भोजावास के पास नाका बन्दी शुरु कर दी, कुछ समय बाद एक मोटर साईकल आती दिखाई दी, जिसको रोकने का ईशारा किया तो मोटर साईकल चालक अपनी मोटर साईकल को वापिस मोडकर भागने लगा, जिसे काबू करके नाम पता पूछा तो नवल सिंह उपरोक्त बतलाया। मोटर साईकल पर लगी नम्बर प्लेट को चेक किया तो मोटर साईकल राम सिंह वासी तिनकीरूडी मुण्डावर के नाम से रजिस्टर्ड मिली। मोटर साईकल के चेचिस नम्बर से चैक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अलग मिला, जिसका असल मालिक सावल राम वासी सिहाली खुर्द मुण्डावर राजस्थान पाया गया। चालक मोटर साईकल पर दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *