नव आकाश सैनिक एकेडमी के संचालक सुरेश कुमार भगडाना की पुत्रवधू अंजली यादव पत्नी संजीव कुमार का दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। वर्तमान में अंजली यादव एन.आई.टी हमीरपुर से पीएचडी की शिक्षा ग्रहण कर रही है। दो साल पहले उन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा पास की थी। उससे पहले अंजली अकादमी के छात्रों को सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और नवोदय स्कूल की परीक्षा की तैयारी करवा रही थी। सुरेश कुमार भगडाना ने बताया कि अंजली शिक्षा के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी और इसे पाने के लिए कठोर मेहनत कर अपना सपना साकार कर दिखाया । अंजली यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार अतर सिंह, पीटीआई बादल, डॉ रमेश वत्स, सचिन, नवनीत को दिया। 10feb Update Anjali Mahendergarh