कनीना न्यूज: थाना सदर कनीना क्षेत्र में घर में अलमारी से ज्वेलरी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कुलदीप वासी दौंगडा जाट के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को रेवाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपित चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल था और फरार चल रहा था। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपितों दौंगड़ा जाट वासी मामन, हिमांशु उर्फ देवेंद्र और कपिल को पहले गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस ने पूछताछ में आरोपितों से ज्वेलरी बरामद की थी।
शिकायतकर्ता आरती वासी दौंगड़ा जाट ने नामजद के खिलाफ थाना सदर कनीना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जिसमे उसने बताया कि उनकी अलमारी से टूम चोरी हो गई, अलमारी में चेक करने पर अंगूठी, पाजेब, छल्ले व मंगलसूत्र इत्यादि नहीं मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।