घर में घुसकर सेंधमारी कर चोरी करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान रोहित वासी रेलवे स्टेशन रोड महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। आरोपित ने रामविहार कॉलोनी महेंद्रगढ़ में बंद मकान में घुसकर नकदी व ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले एक आरोपित अरुण वासी कच्ची बस्ती शिवाजी नगर गुजरात हाल आबाद हनुमान कॉलोनी महेंद्रगढ़ को बुचौली रोड महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में 15 हजार रुपए और ज्वेलरी बरामद की थी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने चोरी के मामलों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नकदी और ज्वेलरी चोरी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता इन्द्रजीत निवासी रामविहार कालोनी महेन्द्रगढ ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि पिछले 06 वर्ष से वह महेंद्रगढ़ में रह रहा है। वह किसी काम से अटेली अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था, घर पर परिवार का कोई भी सदस्य न होने के कारण वह ताला लगाकर निकल गया था। दिनांक 11 जनवरी की सुबह वह घर पर आया तो देखा कि कमरो के तालो के साथ साथ अलमारी का भी ताला टुटा हुआ था, शिकायतकर्ता ने बताया कि घर से करीब 02 लाख कैश, सोने व चांदी का सामान अर्धरात्री को चोरी हो गया। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।