महेंद्रगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरसों के खेत में अफीम की खेती पकड़ी, एक गिरफ्तार।
महेंद्रगढ़ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के दिशा–निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और साथ ही लोगों को खेलों क्राध्य से नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर कनीना पुलिस ने गांव बेवल में एक व्यक्ति के खेत में अफीम के पौधे बरामद किए हैं। व्यक्ति ने यह अफीम के पौधे सरसों की फसल की आड़ में उगा रखे थे। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से सरसों के खेत में की जा रही अफीम की बड़ी खेती का भांडाफोड़ किया है।
कनीना के गांव बेवल निवासी बिरेंद्र उर्फ बाबर ने अपने खेत में सरसों की फसल की आड़ में अफीम की खेती की हुई थी। इसकी गुप्त सूचना थाना सदर कनीना पुलिस को दी, सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अफीम की खेती करने वाले को पकड़ लिया और अफीम के पौधे उखाड़कर जब्त कर लिए।
सूचना मिलते ही पुलिस बिरेंद्र उर्फ बाबर के खेत में पहुंच गई और मुआयना किया तो सरसों की फसल के बीच अफीम के अनेक पौधे दिखाई, जिन पर फूल और फल लगे हुए थे। पुलिस ने खेत मालिक बिरेंद्र उर्फ बाबर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपित नशे का आदी है और काफी वर्षों से अफीम का नशा करता है। वह खाने के लिए अफीम का डोडा राजस्थान से लाया था और डोडा के बीज निकालकर अपने सरसों के खेत में बीज लगा दिए थे। डीएसपी कनीना मोहम्मद जमाल और थाना सदर कनीना प्रबंधक निरीक्षक रामनाथ व दौंगडा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम की टीमों ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को उखाडकर उनका वजन किया, जिनका वजन करीब 45 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने महेंद्रगढ़ में 8.17 ग्राम नशीला पदार्थ स्मैक सहित एक को किया काबू।
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक युवक को काबू किया है। जिसकी पहचान प्रदीप उर्फ सोनू वासी बवाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से 8.17 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकरी देते हुए बतलाया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा बुचावास पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की प्रदीप उर्फ सोनू वासी बवाना अवैध नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का काम करता है और नशीले पदार्थ सहित बचीनी की तरफ से झगङौली बस अड्डा की तरफ पैदल–पैदल जा रहा है। सूचना पर टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए बतलाए हुए स्थान पर रैड की, कुछ समय बाद एक नौजवान लङका बचीनी की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को काबूकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रदीप उर्फ सोनू उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पन्नी में स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।