भाजपा ने पर्ची और खर्ची की परंपरा को जड़ से किया खत्म: धर्मवीर सिंह


महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों को दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार के उचित अवसर प्रदान किए जाए रहे। पर्ची व खर्ची की प्रथा को जड़ से खत्म किया है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर व आम वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कोई मुद्दा नहीं है और वो लोग घोषणा पत्र के अंदर बोलते हैं कि अगर हमारी सरकार आई तो दोबारा से धारा 370 को लागू करेंगे। सबको पता है 2014 से पहले देश में धारा 370 के कारण भय और आतंकवाद माहौल था। धर्मवीर सिंह ने बाढड़ा विधानसभा के गांव जीतपुरा, भारीवास, उमरवास, ढाणी खटीकान, काकड़ोली सरदारा, काकड़ोली हट्टी, हड़ौदी, हड़ोदा कला-खुर्द, मांढी हरिया, ढाणी अहिरान, मांढी पिरानू, मांढी केहर, जगरामबास, हुई, डालावास, बाढड़ा, पंचगांव, गोपी, काकड़ो हुकमी, लाडावास, द्वारका, श्यामकलान, डांडमा-भोपाली, सिरसली, कारी रूपा-दास, कारी धारणी, कारी आदु, कारी तोखा, नांगल चौधरी विधानसभा के गांव रघुनाथपुरा, गहली, हमीदपुर, गो, बलाहा, नांगलिया, दोचाना, बदोपुर, जादुपुर, भांखरी, खटोटी ख्ुार्द-कलां, मक्सुस्पुर, थाना, कुलताजपुर, हसनपुर, रामबास, कोरियावास, मारोली, धानोता, दंचोली जाटन-राजपुत, निजामपुर, बामनवास, मोखूता, नारेडी, गावडी, पवेरा, नापला आदि गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। भाजपा के पक्ष में ग्रामीणों से मतदान की अपील करते हुए धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश 10 साल से संविधान के तौर तरीके से चल रहा है और यह कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि प्रजातंत्र खत्म हो रहा है।  उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार को तीसरी बार सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। इस अवसर पर सिंचाई मंत्री उमेद सिंह यादव, विधायक धर्मपाल इंजीनियर खेतड़ी, चेयरमैन मनदीप लालावास, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी, सुनील इंजीनियर, अशोक कादमा, उमेद पातूवास, बलवान आर्य, प्रदीप बाढड़ा, चंद्रपाल, दयाराम, रमेश तंवर, पंचायत समिति के चेयरमैन कर्मपाल, राजेन्द्र यादव, राजकुमार यादव, वरिष्ठ कार्यकत्र्ता महेश यादव, भाजपा सहमीडिया प्रभारी व भिवानी विधानसभा मीडिया प्रमुख सोनू सैनी,  समेत अनेक कार्यकत्र्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *