महेंद्रगढ़,13मई।10 साल केंद्र सरकार द्वारा कराए गए विकास के बलबूते पर चौधरी धर्मबीर सिंह के लिए वोट मांगने आया हूं अगर तुम चाहते हो कि विकास की गंगा निरंतर बहती रहे तो आने वाली 25 मई को चौधरी धर्मबीर सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें लोकसभा में भेजें।
उक्त बातें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव सेहलंग, कस्बा कनीना,अटेली व दौंगडा अहीर में लोगों के विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा भी मौजूद रहे। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि भाजपा शासन काल में क्षेत्र में नहरी पानी भरपूर मात्रा में आया जिससे यहां का किसान खुशहाल हुआ। युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिली,152 डी जैसे नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, एम्स माजरा व कोरियावास मेडिकल जैसे चिकित्सा के कार्यो के अलावा हर क्षेत्र में कार्य हुए जिनकी बदौलत वे भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के पक्ष में वोट की अपील करने आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश व प्रदेश के विकास से कोई सरोकार नहीं है। राव इन्द्रजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि विपक्षी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि राव इन्द्रजीत सिंह धर्मबीर सिंह के नामांकन पर नहीं आया मुझे चौधरी धर्मबीर सिंह ने लेट सूचना दी थी और मेरे गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र जहां से मैं स्वयं प्रत्याशी हूं प्रोग्राम तय हो गए थे जिस वजह से मैं नहीं पहुंच पाया था। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है एक तरफ देश विरोधी ताकते खड़ी हैं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं जो भारत को समृद्धशाली देशों की पंक्ति में लेना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने 10 साल लगातार कार्य किया है। श्री शर्मा ने तीसरी बार महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए 25 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौके पर महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि भाजपा शासन काल में उनके लोकसभा क्षेत्र के साथ ही देश व प्रदेश में जितने कार्य हुए हैं आजादी के बाद पहले उतने कार्य नहीं हुए। उन्होंने विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि शिक्षा,सड़क, स्वास्थ्य, बिजली,पानी,रोजगार के साथ-साथ वह हर क्षेत्र में सरकार ने कार्य कराए हैं जो आप सबके सामने हैं। उन्होंने वायदा किया कि आपका आशीर्वाद से तीसरी बार मौका मिलेगा तो वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
बॉक्स: केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लोग कहते हैं कि राव इंद्रजीत सिंह तो अहीर के वोट न देकर जाट के वोट दिलाता है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब मैं कांग्रेस में था तो राव दान सिंह को टिकट दिलाने व जिताने में मदद की थी लेकिन जब कोई बड़े पद की बात आई तो उन्होंने सबसे पहले मुझे छोड़कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जाना उचित समझा। क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा जाट नहीं है। चौधरी धर्मबीर सिंह ने हमेशा क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर हमारा साथ दिया है। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव, नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव,कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव, विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव,गार्गी ककड, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव, भाजपा नेता प्रो. रोशन लाल यादव,विद्यानन्द लाम्बा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।