महेंद्रगढ़/कनीना, 13 अप्रेल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि रबी फसल की सरकारी खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एक साथ में अत्यधिक मात्रा में सरसों आने के कारण मंडियों में थोड़ी भीड़ रहती है। सभी किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। डीसी ने आज कनीना तथा महेंद्रगढ़ की अनाज मंडी में निरीक्षण के दौरान किसानों के साथ बातचीत कर रही थी।
डीसी मोनिका गुप्ता ने किया अनाज मंडियों का निरीक्षण
उन्होंने कहा कि किसान बहुत ही मेहनत के साथ अन्न पैदा करता है। ऐसे में जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचते समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को जिले की अनाज मंडियों व परचेज सेंटरों पर सरसों के उठान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा संबंधित एसडीएम को मंडियों में फसल के उठान के कार्य की निरंतर निगरानी रखने और उठान कार्य में तेजी लाने को कहा। जिन आढ़तियों के पास लेबर नहीं है उन्हें नोटिस जारी किया जाए।
किसानों की समस्याएं सुनी
डीसी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई एजेंसी उठान कार्य में देरी करती है तो संबंधित एजेंसी को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में अनाज मंडियों में सरसों का उठान समय से किया जाए ताकि बारिश आने की सूरत में अनाज को नुकसान ना हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज मंडियों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को किसानों की सुविधाओं हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मंडियों में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह,डीएम हैफेड प्रवीण कुमार, सचिव मार्केटिंग बोर्ड नुकुल यादव व सचिव कोमिला के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।