भारतीय निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा ने आज राज्य के सभी पर्यवेक्षकों, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा चुनाव से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र की ओर से आरओ एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने अब तक किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक आर. गजलक्ष्मी (आईएएस) तथा व्यय पर्यवेक्षक उपींद्र बीर सिंह (आइडीएएस) भी मौजूद थे।
डीसी ने आयोग को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के दिन जिला के सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर पेयजल की उचित व्यवस्था होगी। सभी जगह मेडिकल सुविधाएं भी रहेंगी। मतदाताओं के बैठने के लिए छाया व कुर्सियों की व्यवस्था भी होगी। बूथ पर अगर बरामदा नहीं है तो टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था होगी। दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। नारनौल विधानसभा के सभी बूथों के लिए इलेक्टर क्यू मैनेजमेंट ऐप का ट्रायल रन कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ की मैपिंग कर ली गई हैं। इसके साथ ही सिक्योरिटी प्रबंधन भी उसी हिसाब से कर लिया जाएगा। जिला में दूसरी रेंडमाइजेशन प्रकिया पूरी कर ली गई है। इसी तरह पोलिंग पार्टियां को भी दूसरा प्रशिक्षण दिया गया है।
डीसी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में 70.81 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार स्वीप एक्टिविटी- चलाकर लोगों को मतदान के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।