न्यूज 16: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेवक काजल का 26 जनवरी 2024 के अवसर पर कर्त्तव्य पथ, नई दिल्ली में हिस्सा लेकर विश्वविद्यालय लौटने पर स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की छात्रा काजल का गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेना विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्ररेणा का स्रोत है।
विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि काजल ने 1 से 31 जनवरी 2024 तक गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभागिता की। शिविर के दौरान काजल ने माननीया राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा युवा कार्यक्रम एवं खेलमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही राजघाट, लोटस टेम्पल, कुतुबमीनार व लाल किला आदि एतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी।