अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों ने राधा कृष्ण संग खेली फूलों की होली
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल/ ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 17 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया जिसमें किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
नगरपालिका चेयरमैन तथा स्कूल चेयरमैन रमेश सैनी रहे मौजूद
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी एवं श्रीमती सावित्री देवी ने राधा कृष्ण को तिलक लगाकर किया जबकि विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों को साथ लेकर राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली।
धार्मिक संस्कृति का दिया संदेशउन्होंने अपने संबोधन में बताया कि होली एक रंगभरा और मस्ती का त्योहार है। विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम मनाने से बच्चों को त्यौहार के महत्व का पता लगता है और अपनी धार्मिक संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। इस “फाग उत्सव” के दौरान बच्चों के द्वारा फूलों की होली, रंगों की होली, डीजे मस्ती, स्विमिंग पूल मस्ती एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक रहे तथा बच्चों के अभिभावकों के लिए फन्नी गेम, कपल डांस आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखें गये ।विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के द्वारा भी होली के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई जबकि मंच संचालन का कार्य साहिल वर्मा के द्वारा बखूबी से किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि होली एक रंगभरा और मस्ती का त्योहार है। विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम मनाने से बच्चों को त्यौहार के महत्व का पता लगता है और अपनी धार्मिक संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। इस “फाग उत्सव” के दौरान बच्चों के द्वारा फूलों की होली, रंगों की होली, डीजे मस्ती, स्विमिंग पूल मस्ती एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक रहे तथा बच्चों के अभिभावकों के लिए फन्नी गेम, कपल डांस आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखें गये ।विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी के द्वारा भी होली के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई जबकि मंच संचालन का कार्य साहिल वर्मा के द्वारा बखूबी से किया गया।
सभी गणमान्य लोग मौजूद रहेइस अवसर पर श्री ओमसाईंराम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा ,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, किड्स गार्डन प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, ज्योति शर्मा, नवीना शर्मा, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री ओमसाईंराम स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चित्रा शर्मा ,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, किड्स गार्डन प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, ज्योति शर्मा, नवीना शर्मा, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ मौजूद रहे।