उमड़ी भारी भीड़ इंडस वैली में स्काॅलरशिप

India News 16

25 फरवरी 2024:- रविवार को महेन्द्रगढ़ जनपद के इंडस वैली पब्लिक स्कूल, दौंगड़ा अहीर में छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें दूर-दराज से अभिभावक अपने बच्चों को साथ लेकर आए। संस्था प्रबंधन के भी अपने साधन खचा-खच भरे हुए आए। गौरतलब बात यह है कि संस्था का खेल का मैदान बच्चों से खचा-खच भरा हुआ था।

छात्रवृत्ति परीक्षा देने वाले बच्चों की संख्या 2557

Indus Valley Public School Dongra Ahir

संस्था प्राचार्य जयवीर सिंह यादव ने बताया कि इस परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को शत प्रतिशत मिलेगी। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर भी सूक्ष्म प्रकाश डाला। इंडस वैली स्कूल खेल, शैक्षणिक व प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में सबसे आगे रहा है। संस्था की छात्रा

500 में से 500 अंक लेकर इंडिया टाॅप अंजली

संस्था के चेयरमैन धर्मेन्द्र यादव ने सभी बच्चों, अभिभावकों के आने पर स्वागत किया व धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि यहाँ आईआईटी., जेईई, नीट, केवीपीवाई, एनडीए, एनटीएसई की परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। संस्था के उच्च परिणामों में सभी का सहयोग व अध्यापकों की मेहनत को श्रेय दिया। सभी ने संस्था के अनुशासन व प्रबंधन की प्रशंसा की।
संस्था के वाइस चेयरमैन विजय सिंह यादव, निदेशक केसी यादव, उपप्राचार्य वीरसिंह यादव, आचार्य उजागर सिंह व समस्त स्टाफ ने स्काॅलशिप में उपस्थित सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *