श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ व सीहमा में कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यार्थियों का उमडा जनसैलाब

  • गुणात्मक शिक्षा को सर्वोपरि बनाना ही हमारे जीवन का मकसद है-डा. बीरसिंह यादव
  • स्काॅलरशिप परीक्षा में उत्तीर्ण प्रत्येक कक्षा के टाॅप दस विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस रहेगी माफ

महेंद्रगढ़ न्यूज: श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ व सीहमा में कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा (केटीएसई) 4 फरवरी रविवार को आोजित की गई। जिसमें 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा दी। इस बारें में जानकारी देते हुए ग्रुप के पीआरओ सुधीर यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ व सीहमा में 4 फरवरी रविवार को कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा (केटीएसई) का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः00 तक किया गया। उन्होंने बताया कि कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए सभी शहरी एवं ग्रामीण रूटों पर बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
यह रही कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा की स्कीम
प्राचार्य वीरेंद्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्णा ग्रुप होनहार विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आकर्षक स्कीम लेकर आया। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा दूसरी से बारहवीं तक प्रत्येक कक्षा में अंकों के आधार पर टॉप – 10 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए 95 प्रतिशत अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पूरी फीस माफ की जाएगी।
यह रहा सैलेबस व पैटर्न
प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कृष्णा प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित व ईवीएस से 15-15 प्रश्न पूछे गए। कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे गए। कक्षा छठी से आठवीं तक गणित, विज्ञान व सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, रीजनिंग से 15-15 प्रश्न पूछे गए। कक्षा नौवीं से दसवीं विज्ञान, अंग्रेजी, गणित वे सामाजिक विज्ञान से 15-15 से प्रश्न पूछे जायेगें। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं साइंस से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, बायोलॉजीध्गणित से 15-15 प्रश्न पूछे गए वही काॅमर्स से अकाउंट, बिजनेस स्टडी, इकोनॉमिक्स व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे गए। कक्षा बारहवीं आर्ट्स से इतिहास, राजनीतिक शास्त्र, भूगोल व अंग्रेजी से 15-15 प्रश्न पूछे गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा से 60 प्रश्न पूछे गए है तथा जबकि परीक्षा का समय 90 मिनट रहा।

विद्यार्थियों ने किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा मे देने के लिए एवं उनकी सहूलियत के लिए ऑनलाइन एवं क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दी गई। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं क्यूआर कोड द्वारा किया गया। जिसमें भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने पहुंच करके स्कॉलरशिप की परीक्षा दी।
क्या कहना है कि अभिभावकों का
अभिभावकों ने श्रीकृष्णा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप हमेशा से ही शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक जगत में अव्वल है। इस ग्रुप में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष बल दिया जाता है। शिक्षा एवं खेलों में श्रीकृष्णा ग्रुप देश एवं प्रदेश जाना है। इस ग्रुप के विद्यार्थी एवं खिलाड़ी विश्व पटल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
शहर के राव तुलाराम चैक पर बनी रही जाम की स्थिति
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में केटीएसई की परीक्षा के लिए जाम की स्थिति बनी रही। स्कूल बसों के साथ अभिभावक अपने निजी वाहनों से भी बच्चों को स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे। जिसके कारण राव तुलाराम चैक से स्कूल तक जाम की स्थिति बनी रहीे।
इस मौके पर स्कूल चैयरमेन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन काफी वर्षों से शिक्षा एवं खेलकूद में नए आयाम स्थापित कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरता रहा है। उन्होंने स्कॉलरशिप परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगी युग में विद्यार्थी को कड़ी मेहनत व परिश्रम करनी चाहिए जो उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर स्कूल में पधारे विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्कूल स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद किया।
इस मौके पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने कहा कि ग्रामीण आँचल में प्रतिभाओं को तलाशना एवं तरासना ही हमारा पावन कर्तव्य है। श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बनाना ही हमारा विजन है एवं गुणात्मक शिक्षा को सर्वोपरि बनाना ही हमारे जीवन का मकसद है। उन्होंने सभी प्रतिभाओं का अभिवादन किया एवं जीवन में सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के लिए सभी का मार्गदर्शन किया। सीईओ ने कहा कि क्षेत्र के मेधावी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता केवल इन प्रतिभाओं के कौशल को तराशने की है। क्षेत्र में कोई भी प्रतिभा धन के अभाव में वंचित न रहे।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अच्छी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करना सबका अधिकार होता है. लेकिन शिक्षा महंगी होने के कारण गरीब मेधावी छात्र इससे वंचित रह जाते हैं. इनके लिए स्कॉलरशिप किसी वरदान से कम नहीं होती। स्कॉलरशिप के बहुत सारे फायदे होते हैं। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *