महेंद्रगढ़ के अमृत रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऑनलाइन शिलान्यास।

पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा

महेंद्रगढ़ के अमृत रेलवे स्टेशन पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिमोट के माध्यम से ऑनलाइन शिलान्यास किया। सभी विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन को पंडाल से सजाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से किया गया तथा विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास व 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन कर देश को समर्पित किया। यह कार्यक्रम महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर प्रात: 10:45 शुरू हुआ तथा देश के प्रधानमंत्री द्वारा 12:38 पर रिमोट के माध्यम से महेंद्रगढ़ के अमृत रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्टेशन के जीर्णोद्धार एवं विभिन्न कार्यों के लिए 16.59 करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा स्टेशन के लिए जारी की गई थी। जिसका कार्य जोरो पर चल रहा है। 

कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के इस कार्यक्रम देखने के लिए लोगों को जनसैलाब उमड़ गया। लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व रेलमंत्री के विचार सुने। महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत जोड़ने पर खुशी जताई।
इस मौके पर ,पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा भाजपा पूर्व अध्यक्ष कंवर सिंह खातोद, महीपाल ठेकेदार, रमेश सैनी नपा चैयरमेन, राकेश जिला प्रमुख,  पवन खैरवाल, अमित मिश्रा, रंगराव, राधेश्याम माधोगड़िया, रामकुमार, सैन सभा प्रधान सुंदरलाल, प्रवीण जांगिड़ कोथल खुर्द, मनोहर सेठ, कैलाश शर्मा, मुकेश मेहता, भ्रूषण दादरी वाले, रामजीवन मितल, भूपेंद्र सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

बॉक्स

दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग एक सप्ताह से लगे हुए थे। उन्होंने रेलवे विभाग द्वारा जो निमंत्रण पत्र बनवाया उनको शहर व क्षेत्र के लोगो के पहुंचाया जिसके कारण भारी संख्या में लोग पहुंचे। जिनकी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका रही।

Old image india news 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *