मंडी अटेली प्रदीप कौशिक: सोशल मीडिया पर महेंद्रगढ़ जिले के हल्का अटेली के गांव खैरानी के सरपंच को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सरपंच ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। गांव खैरानी के सरपंच बजरंग सिंह ने बताया कि 3 फरवरी को सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि इंस्ट्राग्राम आईडी से एक फोटो डालकर उसके नीचे जान से मारने की पोस्ट डाली हुई है, जिस कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है जो इंस्ट्राग्राम आईडी पर पोस्ट की हुई फोटो में दो व्यक्तियों की फोटो है। एक का नाम तरुण बेवल व दूसरा लड़का रोहित गांव दौंगड़ा अहीर का निवासी है।