काम की राजनीति से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे आप पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव।

आप पार्टी हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव। India News 16


सुरजनवास गाँव के लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से रूबरू कराने, महेन्द्रगढ़ में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने और दिल्ली और पंजाब के गाँव जैसे विकसित गांव बनाने हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव उनके बीच पहुंचे।


डॉ मनीष यादव ने अपने सम्बोधन में कहा विकास के नाम पर 22 जिले के प्रदेश में महेंद्रगढ़ निचले पायदान पर है। हम सबने पिछले 42 साल से सिर्फ दो ही नेताओं को चुना। लेकिन ये दोनों नेता हमारे लिए काला अध्याय लिखने का काम करते रहे है, और आपस में दोनों नेता एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं इन दोनों नेताओं के बीच ऐसी गणित है कि एक बार तुम लूटो एक बार हम। अगर ऐसे नेताओं को हम नहीं बदलेंगे तो पहले कि तरह खुद को कोसते रहेंगे और कुछ नहीं कर पाएंगे।


अगर हम इन्हे बदलना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी का सिपाही आपके चौखट तक आ गया है। आम आदमी पार्टी झूठे वादे नहीं करती, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई काम किया दुबारा चुनाव हुआ फिर से केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने मौका दिया। पढ़े लिखें लोगों के बीच में अगर केजरीवाल काम नहीं करते तो दुबारा उसे मौका नहीं मिलता यही नहीं पंजाब के लोगों ने भी बदलाव की चाह दिखाई और आज आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार पंजाब में चला रही। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के लिए ऐसे काम किए जिससे उनके खेत और फसलों को एक नई दिशा मिली। किसानों की अहम जरूरत बिजली को मुफ्त कर दिया कर्ज माफ़ करके दिखा दिया की ये पार्टी चाहे दिल्ली में हो या पंजाब में काम की राजनीति ही करती है।

अब मौका है हरियाणा में बदलाव की कांग्रेस और बीजेपी का बोरिया बिस्तर कोई बांध सकती है तो सिर्फ आपकी अपनी आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है यहाँ भी करेंगे, और अब तो चंडीगढ़ में भी अपनी सरकार जो हमें जबरदस्ती अपनी ताकत का उपयोग करके जीत रहे थे हम अपनी जीत को लोकतांत्रिक तरीके से छीन लाएं।  इस सम्बोधन में गांव से रामचंद्र साहब, संदेशशिव, सोनू,मोनू, देवेंद्र, सूरज, लीलाराम और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *