करोड़पति मयंक को सीएम ने किया सम्मानित गौरव की बात: डॉ. पवित्रा राव

मयंक साथ CMO


सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए करोड़पति बनने वाले आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के विद्यार्थी मयंक की प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित राज्य पशुधन प्रदर्शनी के दौरान पीठ थपथपाई और भविष्य में इसी प्रकार से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के विद्यार्थी भी देश- प्रदेश में अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ रहे हैं जो इस क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का शुभ संकेत है। सीएम ने मयंक को सम्मानित करते हुए उसके व  उसके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उसके विद्यालय प्रबंधन और गुरुजनों के प्रयासों को भी सराहा। इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, अटेली के विधायक सीताराम यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने भी छात्र मयंक को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Interview Mayank India News 16


छात्र की इस उपलब्धि पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि उनके विद्यालय का छात्र मयंक सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए उत्तर भारत का पहला करोड़पति बनकर अपने माता-पिता, अपने विद्यालय, अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर प्रदेश के सीएम ने छात्र को सम्मानित किया है जो हम सबके लिए लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि विद्यालय के छात्र मयंक ने सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन के प्रश्नों के सटीक उत्तर देते हुए करोड़पति का खिताब अपने नाम किया है। विद्यालय के मयंक ने पूरे उत्तर भारत को एक अनूठी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वागीण विकास को लेकर आरपीएस कृतसंकल्पित है। विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हर प्रकार के क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है, जिनमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को भी तरासने का कार्य किया जाता है। यही कारण है कि आज शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में भी आरपीएस की प्रतिमाएं अव्वल भूमिका में नजर आ रही हैं। आरपीएस में आठवीं कक्षा का छात्र है मयंक विद्यालय प्राचार्य डॉ. तिवारी ने बताया कि उनके विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र मयंक पुत्र प्रदीप कुमार गांव पाली ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के एक-एक कर सभी राउंड को अपनी प्रतिभा के बल पर पार करने के बाद मयंक को मुम्बई में हॉट सीट मिली थी। केबीसी जूनियर के फाइनल में  हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सटीक जवाब देते हुए करोड़पति बनने की उपलब्धि प्राप्त करते हुए विद्यालय, जिले प्रदेश व पूरे उत्तर भारत का नाम रोशन किया है। मयंक ने उत्तर भारत से केबीसी जूनियर में पहला करोड़पति बनकर इतिहास रचने का कार्य किया है। इस मौके पर समस्त आरपीएस परिवार ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *