पेट्रोल छिड़ककर शराब के ठेके पर आग लगाने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान *कुलदीप वासी भांडोर ऊंची* के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि उधार में शराब मांगने को लेकर हुई कहासुनी के चलते आरोपित ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सिकन्दर वासी भांडोर ऊंची ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शराब ठेका पर आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि शराब का ठेका एसएस वाइन से उसके गाँव के व्यक्तियों ने सांझे में ले रखा है, जिसपर वह बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम के समय में कुलदीप वासी भांडोर ऊंची आया और उसको जान से मारने की धमकी दी, कहा कि रात को ठेके में और तेरे आग लगाकर मार दूंगा और वहां से चला गया। इसके बाद रात को लगभग 10 बजे के आस पास आया और एक या दो अन्य आदमी भी उसके साथ थे और पेट्रोल छिडकर आग लगा दी और आवाज दी कि बचा जाए तो बचले और वहाँ से भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस को आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।