ट्यूबवेल से केबल चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, रिमांड पर लिया

ट्यूबवेल से केबल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विक्रम वासी पालड़ी थाना झोझू कलां चरखी दादरी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को पालड़ी बस अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है। केबल चोरी की वारदात को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने थाना सदर महेंद्रगढ़ पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मामले की शिकायत अजीत सिंह वासी आकोदा ने थाना सदर महेंद्रगढ़ में दी, उसने बताया कि वह जमीदार का काम करता है और उसने गांव आदलपुर मे जमीन मोल खरीदी हुई है। जिस पर उसने अपना टयुबवैल बनाया हुआ है। दिनांक 1 जून को दिन के समय वह अपने टयुबवैल से घर चला गया, अगले दिन सुबह उसने अपने टयुबवैल पर जाकर देखा तो लगभग 300 फुट केबल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई थी। उसने बताया कि जो इसी रात सतबीर के टयुबवैल से करीब 30 फुट केबल, अतर सिह के टयुबवैल से करीब 20 फुट केबल, सुमेर के टयुबवैल से करीब 250 फुट केबल, रमेश कुमार के टयुबवैल से करीब 150 फुट केबल व विजय कुमार के टयुबवैल से करीब 150 फुट केबल चोरी हुई है। शिकायतकर्ता ने एक नामजद के खिलाफ केबल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *