महेंद्रगढ़ के गांव खायरा क्षेत्र में जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सीता राम वासी खायरा के रूप में हुई। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता राजबीर वासी गाँव खायरा ने थाना शहर महेन्द्रगढ में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी धर्मपत्नी गांव खायरा की सरपंच है। दिनांक 26 फरवरी को उसके ही गाँव के दो व्यक्ति ग्राम सचिवालय मे आए और गाली-गलोच करके व जान से मारने की धमकी देकर वापिस चले गए। फिर कुछ समय बाद दोबारा चार व्यक्ति गाड़ी लेकर आए, गाडी मे लाठी, डंडे, राड भी साथ लेकर आए। सचिवालय के बाहर से ही गाली देने व धमकी देने लगे। उनकी आवाज सुनकर शिकायतकर्ता व उसके साथ अन्य व्यक्ति बाहर गली मे आए और गाली देने का विरोध किया तो आरोपितों ने गाडी स्टार्ट करके तेज सपीड मे गाडी को उनके ऊपर चढा दिया, गाडी की टक्कर लगने से उसके साथ खड़े व्यक्ति घायल हो गए, शिकायतकर्ता ने दूसरी तरफ हटकर अपनी जान बचाई। आरोपितों ने मोटरसाईकिल को भी टक्कर मारकर तोड दिया, शिकायतकर्ता ने जैसे-तैसे बचाव करके खुद को बचाया, गाँव के अन्य लोगो द्वारा शोर मचाने पर आरोपित गाडी लेकर भाग गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।