महेंद्रगढ़ नगरपालिका में स्थाई अधिकारियों के ना होने से शहर में विकास कार्य प्रभावित।

शहर के लगभग सभी वार्डों में लगे गंदगी के ढ़ेरों से नगरपालिका का कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिह्न लग रहा है और इसके अलावा नगरपालिका कार्यालय में सचिव, जेई, एमई सहित अन्य अधिकारियों के ना होने से शहर के सभी विकास कार्यों को ग्रहण लगा हुआ है। आए दिन यह घोषणा की जाती है कि शहर की सभी स्ट्रीट लाईटें, सड़क मार्ग सभी दुरूस्त करवा दिए जाएगें लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। महेंद्रगढ़ नगरपालिका केवल नाम का नगरपालिका कार्यालय बनकर रह गया है। पिछले कई माह से नपा में कोई स्थाई कर्मचारी नहीं आने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे है और शहर के लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए बडी परेशानियां उठानी पड रही है। लोगों के छोटे मोटे कार्य कई दिनों से प्रभावित है।
बता दें कि नगरपालिका में सचिव, जेई, एमई व अन्य अधिकारी स्थाई तौर पर नहीं होने के कारण लोगों को एनओसी लेने के लिए नपा के चक्कर काटने पड़ रहे है। सचिव के सस्पेंड किए जाने के बाद एमई का भी स्थानांतरण हो चुका है। नपा के सचिव का कार्य कभी नपा कनीना, अटेली सहित अन्य को सौंपा जा रहा है। एनओसी मामले को लेकर भी नपा के अधिकारी सस्पेंड किए हुए है। अधिकारियों के ना बैठने से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है घर-घर कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी भी कूडा नहीं उठा पा रहे है व डंपिंग यार्ड की टैंडर फाईल अभी तक डीएमसी कार्यालय में पड़ी बताई जा रही है।
बता दें कि पिछले पांच वर्षों से नपा पार्षदों के आपसी गुटबाजी व खींचतान के चलते शहर में कोई विकास कार्य नहीं हो पाएं अब नपा के प्रधान रमेश सैनी के बनने के बाद यह आशा जगी थी कि शहर के रूके विकास कार्य पूरे होगें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अभी भी नपा में पार्षदों की खींचतान के कारण विकास पर मोहर नहीं लग पाई है। वहीं महेंद्रगढ़ नगरपालिका अस्थाई अधिकारियों के सहारे दिन बिता रही है।
नपा में सचिव, जेई व अन्य अधिकारियों को नियमित कब किया जाएगा यह भगवान के भरोसे है।
वहीं गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि भी अटकी पड़ी है। सरकारी तौर पर मिलने वाली सुविधाएं व विकास कार्यों पर नपा का बैन सा लग गया है।

वर्जन
नपा के चैयरमेन रमेश सैनी का कहना है कि नपा के स्थाई कर्मचारियों के पद भरने के लिए अधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है। जैसे ही अधिकारी नपा में बैठेगें वैसे ही विकास कार्य पूरे करवाएं दिए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *