पाली में पुलिस ने आयोजित कराई खेल प्रतियोगिताएं, युवा नशे से दूर रहकर सही दिशा में


पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में युवाओं व ग्रामीणों को जोड़कर युवाओं को शिक्षा, खेलकूद के प्रति प्रेरित करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने आज महेंद्रगढ़ के गांव पाली में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई। नशा समाज के लिए गंभीर समस्या है, इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए तथा नशे को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, इसके लिए पुलिस खेल प्रतियोगिताएं करा ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। नशे को जड़ से खत्म करके ही हम नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे।
थाना सदर महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव पाली में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं तथा आमजन को जागरूक करते हुए डीएसपी मोहम्मद जमाल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर खेलों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांव में खेल प्रतियोगिताएं करने का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। ताकि युवा पीढ़ी नशे और दूसरे अपराधों से दूर रह सके और अपनी ऊर्जा का सही जगह इस्तेमाल कर देश का नाम रोशन कर सकें।
आज इस कार्यक्रम के दौरान गांव के खेल मैदान में वॉलीबॉल, रस्सा-कसी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमे जीतने वाली टीम को डीएसपी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक एसआई धर्मबीर ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि युवा अपनी ऊर्जा पढ़ाई, खेलों में लगाएं और अपने गांव, अपने देश का नाम रोशन करें। युवा नशे और अपराध से दूर रहें, नशा ना करें और ना करने दें। उन्होंने कहा कि अगर गांव में किसी प्रकार का अवैध नशा, अवैध गतिविधि हो रही हो तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *