पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार थाना शहर कनीना प्रबंधक निरीक्षक सुधीर कुमार ने कनीना मंडी के आढ़तियों के साथ बैठक की। आढ़तियों के साथ थाना परिसर में बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। फसल खरीद को लेकर आढ़तियों को मंडी में सीसीटीवी कैमरे, लाइट की व्यवस्था आदि को लेकर निर्देश दिए गए। इस दौरान उप प्रधान रविंद्र बंसल, विनोद गुप्ता, प्रवीण कुमार मित्तल, अखिल अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार मनोज कुमार, राकेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने नाके लगाकर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। आढ़तियों से आग्रह किया गया है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि किसानों से सभ्य तरीके फसल की खरीदारी करें व व्यापारी इस दौरान पूरी एहतियात से अपने व्यापार करें। व्यापारी, किसान व आमजन के सहयोग के लिए पुलिस हर समय तैयार है।
इसके साथ ही थाना प्रभारी ने आढ़तियों को साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लेन–देन करते समय सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि किसी के भी मोबाइल पर अनजाने नंबर से फोन आता है या कोई लालच देता है तो उनके झांसे में ना आए और किसी प्रकार से अपने किसी भी गोपनीयता को साझा ना करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के पार्टी खुद जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।