पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ डीएसपी मोहम्मद जमाल के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की। डीएसपी ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने बारे भी आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहनों व व्यक्तियों को बारिकी से चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें।