बालरोड के मोटर मैकेनिक की बेटी पूजा कुमारी ने भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयनित

बालरोड के मोटर मैकेनिक की बेटी पूजा कुमारी ने भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयनित
पूजा कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया के स्तर पर 21वीं रैंक प्राप्त की
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने छात्रा को इस सफलता के लिए बधाई दी। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि पूजा की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी।
भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवाओं के ग्रुप ए के तहत एक सिविल सेवा है। आईएसएस एक सिविल सेवा है जिसमें सांख्यिकीय विधियों और अनुप्रयोगों में उच्च स्तर की दक्षता है। पूजा ने श्रीकृष्णा स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।
पूजा द्वारा 21वीं रैंक प्राप्त करने पर श्री कृष्णा स्कूल ने महेंद्रगढ़ शहर की मुख्य सड़क मार्गों से निकाला रोड़ शो।

श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ द्वारा
ढ़ोल नगाड़ों व डीजे के साथ रोड शो निकाला गया वहीं स्कूल प्रांगण में सम्मान भी आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव, विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर केएन दास व अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने की। सम्मान समारोह के दौरान छात्रा पूजा को फूलमालाएं एवं पगड़ी पहनाकर भव्य एवं जोरदार स्वागत किया गया।
खास बात है कि छात्रा पूजा पहले भी दो बार इस परीक्षा के फाइनल इंटरव्यू तक पहुंच चुकी थी लेकिन अंतिम चयन से वंचित रह गई थी। तीसरी बार इस परीक्षा में 21वीं रैंक प्राप्त करने में सफल हुई। इस सफलता से गांव, स्कूल एवं जिले में खुशी का माहौल व्याप्त है।
पूजा के पिता मोटर मैकेनिक व माता गृहणी
गांव बालरोड़ की छात्रा पूजा यूपीएससी परीक्षा में 21वां रैंक हासिल किया है। जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ वैसे ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रा के पिता मोतीलाल मोटर मैकेनिक का कार्य करते है तथा माता गृहणी हैं। मोतीलाल के दो लड़की व एक लड़का है। बडी लडकी एमएससी, नेट क्लालीफाई व लड़का बीएससी की शिक्षा प्राप्त कर चुके है। पूजा ने कक्षा सातवीं से बारहवीं तक श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में अपनी पढाई पूरी की तथा उसके बाद बीएससी कनीना काॅलेज से प्राप्त की। उसके बाद केंद्रीय विश्व विद्यालय जाट पाली से मास्टर की डिग्री प्राप्त की।

शहर के मुख्य सड़क मार्ग राव तुलाराम चैक, बस स्टैंड, बालाजी चौक, मसानी चौक, 11 हट्टा बाजार, काॅलेज सड़क मार्ग सहित शहर के विभन्न जगहों से रोड़ शो निकाला। जिसमें सैकड़ों की संख्या की लोगों ने भाग लिया तथा धार्मिक एवं सामाजिक विभिन्न संगठनों के लोगों, शिक्षित एवं व्यापारी वर्ग ने छात्रा को बधाई दी।
स्कूल द्वारा 51000 रुपये की राशि से किया जाएगा सम्मानित
छात्रा पूजा के यूपीएससी आईएसएस की परीक्षा में पूरे भारत में 21 रैंक प्राप्त करने पर स्कूल प्रशासन द्वारा आगामी वार्षिक महोत्सव में 51000 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के चैयरमेन डा. बीरसिंह ने बताया कि जैसे ही उनको यह सूचना मिलते हुए वह स्कूल प्रशासन के साथ छात्रा पूजा के गांव बालरोड पहुंच गए तथा छात्रा पूजा, पिता मोतीलाल व माता का फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्णा विद्यालय सफलताओं की वसुंधरा है। विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के वो प्रकाश पुंज है जिन्होंने अपनी ज्ञान परम्परा से विद्यार्थियों में भविष्य को प्रकाशमयी एक नई उमंग प्रदान की। शिक्षा की इस पावन स्थली ने अनेकों कामयाब विद्यार्थी दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *