इंडिया न्यूज 16: हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार को गांव बुडीन में गांव चलो अभियान के तहत महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव के वार्ड नंबर-155, 156 व 157 पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की जानकारियां दी। इस दौरान पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि अगर गांवों में रहने वाला व्यक्ति विकसित होगा तो, विकसित भारत का निर्माण संभव है। इसलिए सरकार ने शहरों के साथ-साथ गांवों का भी 10 वर्ष के शासनकाल में सर्वांगीण विकास किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 सीट पार का नारा दिया है। वैसे ही हम भाजपा कार्यकतार्ओं को हर बूथ पर पहले से कई गुना अधिक मतों को पाकर विजय होना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मी, मनरेगा मजदूरी, ग्रामीण चौकीदारों के मानेदय में भारी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना, नंबरदारों, सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का भी मानदेय बढ़ाने का काम किया है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त कर मालिकाना हक दिलाया, 10 हजार से अधिक आबादी के गांवों को महाग्राम विकास योजना, हर घर नल से जल, ग्राम दर्शन पोर्टल योजना के तहत ग्राम पंचायत को डिजिटल डाटा उपलब्ध करवाने का कार्य किया है। इसके अलावा शिव धाम नवीकरण योजना के तहत 422 करोड रुपये से शमशान घाटों व कब्रिस्तानों के लिए उपलब्ध कराकर सुधार किया है। इसके साथ-साथ ग्रामीण आंचल में रहने वाले हर व्यक्ति को उसका हक दिलाने का कार्य किया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने 10 साल केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को बारीकी से बखान कर कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। पूर्व मंत्री ने गांव बुडीन के बूथ नंबर 157 पर राजवीर उर्फ राजू के घर भोजन किया। इस मौके पर गांव के सरपंच टिल्लू तोहलदार, पूर्व सरपंच रामचंद्र, पूर्व सरपंच रूपचंद, पूर्व सरपंच कप्तान हरि सिंह, राजू उर्फ अहीर, इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, डॉ पंकज यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। Rambilash Sharma Full Interview on Mahendergarh Devlopment
CM Jansanwad Mahendergarh सीएम के जनसंवाद से पहले पोल खोल Interview