सीके नायडू ट्रॉफी मुकाबले में हथियाए 9 विकेट; महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपुर में जश्न का माहौल।
इंडिया न्यूज़ 16: महेंद्रगढ़ के गांव श्यामपुर के रोहित जांगड़ा का बीसीसीआई की अंडर 23 रणजी ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है, रोहित जांगड़ा ने दो मुकाबले में कुल 15 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, रोहित जांगड़ा ने सीके नायडू ट्रॉफी के अंडर 23 के अपने दूसरे ही मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ 9 विकेट लेकर इतिहास रचा है। महेंद्रगढ़ के सतनाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर निवासी रोहित जांगड़ा का सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी के लिए चयन हुआ था, बीसीसीआई घरेलू सीजन में अरुणाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हुए रोहित ने अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में कुल 6 विकेट लेकर सभी को चौका कर रख दिया। रोहित जांगड़ा अपने दम पर इस स्तर पर पहुंचने वाला महेंद्रगढ़ जिले का पहला क्रिकेट खिलाड़ी है। सिसोठ स्थित ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकादमी से रोहित जांगड़ा ने क्रिकेट सीखा है, उसके कोच नवीन यादव ने बताया कि पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दो पारियों में खेलते हुए कुल पांच विकेट लिए थे, 4 फरवरी से सिक्किम के साथ शुरू हुए दूसरे क्रिकेट मुकाबले में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में अब अरुणाचल प्रदेश की टीम क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बना चुकी है, बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू अंडर 23 ट्रॉफी में देश के सभी प्रदेशों से क्रिकेट टीमें शामिल होती हैं, रोहित जांगड़ा ने 15 विकेट लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, कोच नवीन यादव ने बताया कि रोहित बाएं हाथ से तेज गेंदबाज करता है, गेंदबाजी के दम पर वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर महेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन करेगा