विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में छात्रवृत्ति परीक्षा का हुआ आयोजन।

परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लेकर विद्यालय को दिया महाकुंभ का रूप।

परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन एवं होशियार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना– चेयरमैन विजय यादव टुमना।

महेंद्रगढ़ न्यूज प्रदीप कौशिक: विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना में रविवार को छात्रवृति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं के 9248 विद्यार्थियों ने भाग लेकर इसे महाकुंभ का रूप दे दिया जो कि हरियाणा प्रदेश का एकमात्र स्कूल है जिसमें इतनी संख्या में छात्रवृति परीक्षा देने पहुंचे। हजारों की संख्या में विद्यार्थी और सैकड़ों की तादाद में अभिभावकों के आगमन से विद्यालय परिसर खचाखच भर गया। छात्र-छात्राओ का जोश एवं जुनून देखने लायक था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्राओं ने क्लासिकल म्यूजिक पर नृत्य किया, सभी अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों शानदार प्रस्तुति का तालियां बजाकर हौसला बढाया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत के शिक्षाविदो के साथ साथ रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राज रुप फुलिया मौजूद रहे।
संस्थान चेयरमैन विजय यादव टुमना ने सभी अतिथिगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थियों का उमंग के साथ स्वागत किया। उन्होने बताया की अब क्षेत्रवासियों को कोटा व सीकर जाने की जरूरत नही है, सभी सुविधाएं स्कूल परिसर में ही मिलेंगी। देश-विदेश की अच्छी फैकल्टी एवं डिजीटल कैम्पस यहां है और सभी विद्यार्थियों को कामयाब करेंगें इसका आश्वासन दिया। खेलकूद की भी उत्तम व्यवस्था की है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से वे एनडीए, एम्स, आईआईटी, एनआईआईटी में अपना चयन करा सकते हैं जिसके लिए विजय इंटरनेशनल स्कूल जाना जाता है। चेयरमैन विजय यादव टुमना ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी अच्छे संस्थान से अनुभवी अध्यापकों के मार्गदर्शन में पढ़ने का मौका पा सकेंगे। केवल छात्रवृत्ति ही नहीं प्रति भावना विद्यार्थियों को बिना शुल्क के भी पढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन एवं होशियार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है, कोई भी परीक्षा व्यक्तित्व श्रेष्ठता की पहचान और किसी स्थिति का सामना करने की तैयारी का निरीक्षण सदैव परीक्षा का उद्देश्य रहा है। स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से एवं अभिभावकों के सामने किया गया।
कई अभिभावक सुबह से ही अपने बच्चों को छात्रवृत्ति परीक्षा दिलवाने के लिए स्कूल पहुंच गये थे। इस दौरान बच्चों ने बताया कि वे अपने जीवन में अच्छा पढ़-लिखकर आगे बढ़ना चाहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से यदि उन्हें इस स्कूल में पढ़ने का मौका मिल जाये तो उन्हें अपना सपना पूरा करने में आसानी हो जाएगी। कई और छात्रों ने अपने अलग-अलग सपने बताये, जिन्हें हकीकत बनाने के लिए वे परीक्षा देने पहुंचे। छात्रों तथा अभिभावकों ने पूरे स्कूल का भ्रमण कर सुविधाओं की जानकारी ली। अभिभावक एसी कैंपस, स्मार्ट बोर्ड क्लासेस, हाईटेक कंप्यूटर लैब, नाट्यशाला, साइंस-मैथ्स लैब आदि को देखकर उत्साहित हो गए। अभिभावकों के लिए जलपान का विशेष रूप से प्रबंध किया गया। स्कूल प्रशासन व सदस्यों द्वारा आए हुए अभिभावकों एवं बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी अपने-अपने कार्य में तत्पर दिखाई दिए। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में सभी का अच्छा सहयोग रहा।

प्राचार्य डॉ एस एस यादव ने सभी छात्रों को परीक्षा के दिशा निर्देश एवं परीक्षा के फायदे बताएं। सभी विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने एक साथ परीक्षा जो की ऐतिहासिक रहा। उन्होंने बताया कि यह प्रेरणादायक है कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया है। ऐसे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अधिक उत्साही बनाता है। छात्रों को उनके प्रयासों और संघर्ष के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *