महेंद्रगढ़, 13 अप्रैल। एसडीएम संजीव कुमार ने आज यदुवंशी स्कूल व सूरज स्कूल में जाकर बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यदुवंशी स्कूल की 50 बसों के दस्तावेज पूर्ण ना होने पर चालान किया और दो बसों के इंजन सीज होने के कारण कार्य में न लेने बारे लिखित में लिया। सूरज स्कूल में 32 बसों का दस्तावेज ना होने पर चालान किया और 3 बसों को इंपाउंड किया।
एसडीएम ने स्कूल संचालक को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल वाहन को जो सरकार की गाइडलाइन पूरी नहीं करता है उस वाहन को छात्रों को लाने के लिए ना भेजें। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व सरकार की गाइडलाइन के अगर कोई वाहन छात्रों को स्कूल लाता मिला तो वाहन को इंपाउंड कर स्कूल संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार महेंद्रगढ़ मदन लाल , खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका लांबा, उपनिरीक्षक हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल प्रदीप, एसएचओ ग्रामीण व शहर उपस्थित थे।