एसडीएम संजीव कुमार ने महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में आज लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनी। इस मौके पर 20 शिकायतें आई इनमें अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया।
कैंप में कुल 20 शिकायतें आई, अधिकतर का मौके पर ही किया समाधान
एसडीएम संजीव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित जो भी शिकायत आती है उसका समय अवधि में ही समाधान करें। किसी भी आमजन को बार-बार कार्यालय के चक्कर न कटवाएं। इस मौके पर अवैध कब्जे, बिजली व पानी, परिवार पहचान पत्र व अन्य समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को भेज कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, एसईपीओ कृष्णपाल, प्रवीन कुमार व अशोक कुमार, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, बिजली विभाग से हिमांशु जांगड़ा, आयुष विभाग से अनिल कुमार, क्रीड विभाग से अनिता भालोठिया व रवि तंवर बसई, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह कुंडू, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संदीप कुमार, रोजगार विभाग से राकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी विभाग से आशीष व लिपिक प्रदीप कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।