26 अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर प्राचार्य अजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं स्टाफ सदस्यों ने मतदान के प्रति शपथ ली जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उप मंडल कोऑर्डिनेटर एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि माननीया उपायुक्त महोदया मोनिका गुप्ता के दिशा निर्देश अनुसार उन्होंने बताया कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए ताकि हमें अपना मत का अधिकार करने का अधिकार मिले मतदाताओं द्वारा हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अनुकरण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्होंने आम जन से निवेदन किया है कि 25 मई को अपने-अपने बूथ पर जाकर प्रातः 7:00 बजे से साय 6:00 बजे तक अपना वोट अवश्य डालें उन्होंने बच्चों से आवाहन किया है कि वह अपने आस-पड़ोस अपने गांव में जाकर के अपने परिवार को सदस्यों को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील करें और निर्वाचन आयोग की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करें इस अवसर पर प्रवक्ता शालू शर्मा प्रवक्ता सुषमा प्रवक्ता निर्मला सुरेश कुमार सुनील कुमार लांबा सत्यनारायण शर्मा विजेंद्र प्रधान सत्य प्रकाश बाबू आदि उपस्थित थे