लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। पुलिस अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने स्ट्रांग रूम महेंद्रगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी बाहरी तथा अनाधिकृत व्यक्ति के आवागमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों एवम् सुरक्षा गार्द का निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम में ईवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सुरक्षा के सभी प्वाइंटों का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।