एस. डी. विद्यालय ककराला में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयनित विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि पुरुस्कार स्वरुप देकर समानित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दलबीर सिंह दुग्गल नायब तहसीलदार अटेली (अतिरिक्त कार्यभार कनीना) एवं विशेष अतिथि सुधीर कुमार (एसएचओ सीटी थाना कनीना) रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया। माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें समूह नृत्य व समूहगान की भी प्रस्तुति दी गई। विद्यालय प्रार्चाय ने बताया कि विद्यालय के 5 विद्यार्थियों माहीं राव सुपुत्री प्रशांत यादव, अदिति आर्य सुपुत्री जितेन्द्र कुमार, गरीमा यादव सुपुत्री हरिसिंह यादव, देवांशी यादव सुपुत्री पूर्ण सिंह, जसवीर सुपुत्र धर्मेन्द्र कुमार का इसरो में व हर्षिता सुपुत्री राजबीर कुमार का इन्सपार्यर अवार्ड में चयन हुआ, वहीं हिमांशी सुपुत्री दिनेश कुमार, यतिन अग्रवाल सुपुत्र विशन दयाल का सीए फाऊंडेशन व प्रिया सुपुत्री धर्मवीर का सीएसईईटी के लिए चयन पूरे क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व की बात हैं।
विशेष अतिथि ने सभी चयनित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को साईबर क्राईम के लिए भी जागरुक किया।
मुख्य अतिथि दलबीर सिंह दुग्गल नायब तहसीलदार द्वारा सभी को इस विशेष उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी व बताया कि परिश्रम से बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। सफलता के लिए योजना बनाना, उसके अनुसार कार्य करना व धर्य रखना अति आवश्यक है।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विद्यार्थियों स्टॉफ सदस्यों एंव अभिभावकों को बधाई देते हुए चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कड़े परिश्रम एवं नियमित प्रयास से ही सफलता कदम चुमती हैं। 5 विद्यार्थियों का इसमें चयन न केवल उनकी अकादमिक उत्कृष्टता की पहचान है, बल्कि उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और विज्ञान के प्रति जुनून का भी एक वसीयतनामा है।