पशु मेला में खाने के मैस में रुपए चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक महिला आरोपिता को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रूपा वासी पुराना मेला मैदान गंवार फैक्ट्री के पीछे, भिवानी के रूप में हुई। आरोपिता को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपितों अजय, सोनू, कृष्ण और भरत को पहले गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ में पुलिस ने आरोपितों से 20 हजार रुपए की नकदी बरामद की। आरोपितों ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली के मैदान में पशु धन मेले में खाने की पंडाल में जेब से रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता बलवान सिंह वासी लीजवाणा खुर्द थाना जुलाना जींद ने जेब से पैसे चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी थी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 26 फरवरी को वह व उसका भाई कृष्ण पशु धन मेला यूनिवर्सिटी पाली जिला महेन्द्रगढ मे मेला देखने के लिए आए हुए थे कि समय करीब 12 बजे दिन में वह और उसका भाई मेला के अन्दर चल रहे खाने के मैस मे खाना खा रहे थे, जहाँ पर काफी भीड थी। खाना खाने के बाद देखा तो उसके भाई कृष्ण के कमीज की बाई जेब से 22,500/– रुपए चोरी हुए मिले जो खाना खाते समय भीड मे किसी ने जेब से निकाल लिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी समय खाना खा रहे अन्य तीन–चार व्यक्तियो की जेबो से भी रुपये चोरी हुए बतलाए गए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जेब से रुपये चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उनसे नकदी बरामद कर ली।