महेन्द्रगढ़। मोदाश्रम प्रांगण में शिवभक्तों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मोदाश्रम में प्रधान पद के चुनाव करवाने एवं मादाश्रम में व्यापत अव्यवस्था के बारे में चर्चा हुई।
जिसमें पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, फाइवर टीन शेड का क्षतिग्रस्त व्यवस्था, मंदिर परिसर में आवारा कुत्तों का जमावड़ा व काटने का खतरा, मंदिर की छत का टपकना आदि
समस्याओं के बारे में कार्यकारी अध्यक्ष वयोवृद्ध दयाशंकर तिवारी को दूरभाष के माध्यम से बताया गया तो उनके द्वारा पल्ला झाड़ते हुए यह कहा गया कि तुम प्रधान बन के ठीक करवाओ। सभी उपस्थित शिव भक्तों ने यह निर्णय लिया गया है कि मोदाश्रम प्रांगण की उचित देखरेख के लिए पूरे शहर की मिटिंग तत्काल बुलाकर प्रधान का चुनाव किया जाए।
पिछले लगभग 2 साल से प्रधान पद चुनने का जिम्मा सौंपा गया परन्तु उन्होंने अभी तक प्रधान नहीं चुना। आज की बैठक में राजेश दिवान पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मणसभा, पूर्व पार्षद कृष्ण शर्मा, जितेन्द्र वशिष्ठ, अमित मिश्रा (पूर्व पार्षद), मनोहर लाल, नरेन्द्र जोशी, देवेन्द्र दिवान, सतीश सैनी, शिव कुमार, छाजु राम सैनी, विकास सैनी, महेन्द्र कुमार एडवोकेट, राकेश ठाकुर, सुदेश यादव सहित अनेक शिवभक्त उपस्थित रहे।