महेंद्रगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत कार ने मारी टक्कर; शादी समारोह से पैदल घर लौट रहे थे घर।
इंडिया न्यूज 16: महेंद्रगढ़ जिला के गांव कनीना में गाहड़ा रोड पर स्थित एक मैरिज प्लेस से कुछ व्यक्ति रात के समय शादी समारोह में शामिल होकर पैदल वापस अपने घर लौट रहे थे, तेज रफ्तार से आ रही कर ने उनको पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसमें कनीना के वार्ड नंबर 10 निवासी राजेश पुत्र बलवीर, योगेश पुत्र सुनील, सुरेंद्र पुत्र दिलीप सिंह, सज्जन पुत्र सुरेंद्र व बबलू पुत्र बोधन बताए गए हैं। सभी घायलों को कनीना उप नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टर ने बबलू व योगेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरेंद्र व सजन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, सुरेंद्र ने हायर सेंटर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं सज्जन नागरिक अस्पताल नारनौल में उपचार आधीन है, इस हादसे में राजेश को चोट नहीं लगी बताया जा रहा है की घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी को मौके से लेकर फरार हो गया, लेकिन क्षतिग्रस्त गाड़ी कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद सड़क पर ही बंद हो गई, इसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया।