आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने महेंद्रगढ़ दादरी सड़क पर किया प्रदर्शन।

महेन्द्रगढ़ से चरखी दादरी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन धूल और मिट्टी के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। सडक निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार ने बताया कि धूल और मिट्टी को कम करने के लिए उन्होंने धूल नियंत्रण उपकरण का उपयोग किया है, लेकिन सडक बनेगी तो थोड़ा कष्ट तो होगा महेन्द्रगढ़ में हो रहे सड़क निर्माण से लोगों में ख़ुशी तो है ही लेकिन आक्रोश भी है। जंहा सड़क निर्माण में देरी हो रही और समय समय पर पानी का छिड़काव ना होने की वजह से धूल और मिट्टी से लोग परेशान हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और ठेकेदार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा अगर पानी का छिड़काव समय समय पर नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे। डॉ यादव ने कहा की यह रिहायशी और व्यावसायिक इलाका है यंहा लोगों के व्यवसाय में और उनके घर और गाड़ियों में धूल भर जाती है, अधिक मात्रा में धूल की वजह से सड़क में चल रहे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, अगर कोई भी अप्रिय घटना घट जाए तो सारी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा?


यह जिम्मेदारी सरकार की है हम सरकार को चेतावनी देते हैं की सारी व्यवस्थाओ के साथ निर्माण कार्य हो अन्यथा काम को रोक दिया जाएगा। लोगों की समस्या को देखते हुए डॉ मनीष यादव ने मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार से बात की और तुरंत एक्शन लेने का आग्रह किया।  इस मौके पर सुनील प्रधान रिवासा, हनुमान भाईक्रेन, विजय प्रधान रिवासा, सत्यवीर यादव महेन्द्रगढ़, विजयपाल महेन्द्रगढ़, प्रकाश डालनवास, रामनिवास सरपंच मुड़ायन, महेश यादव बवानिया, रणधीर यादव उस्मापुर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *