रिश्तेदार की आवाज बोलकर 37300 का लगाया चूना
शहर के सिनेमा सड़क मार्ग पर एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर 37300 रूपये निकाल लिए। पीड़ित ने सीटी थाना महेंद्रगढ़ में मामला दर्ज करने व कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित बलबीर सिंह ने बताया कि वह चरखी दादरी के गांव कादमा का रहने वाला है तथा हालाबाद महेंद्रगढ़ में रह रहा हूँ तथा आर्मी से रिटायर्ड हूँ। बीते 4 मार्च को शहर के सिनेमा सड़क मार्ग पर पैसे निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम पर आया था। उसने एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डाला तो लेकिन एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले। कुछ समय बाद एटीमए बूथ पर एक अन्य व्यक्ति वहां पर आया और कहा कि इस मशीन में पैसे नहीं है। दूसरी एटीएम मशीन से पैसे निकाल लो। उस समय मेरा एटीएम कार्ड बदल दिया और मुझे पता भी नहीं चला। करीब सायं सात बजे मेरे फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते से 31500 रूपये निकाल लिए गए है। उसके बाद 5800 रूपये दोबारा निकाले गए है। मेरे खाते से कुल 37300 रूपये निकाल लिए। पीड़ित व्यक्ति ने कस्टमर कैयर पर अपनी बैंक खाता भी फ्रीज करवा दिया गया है। पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी है।